
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (31 मार्च) क्षेत्र की साई पंचायत के हुडू नाला स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में कथा का समापन हुआ।
संकट मोचन मंदिर कमेटी सदस्य नरसिंह महंत, कमलेश (टिटू) सोहन लाल शास्त्री, कंचन, वेद प्रकाश आदि ने बताया किश्री राम कथा में 9 दिन तक सैंकडो़ श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया। कथा प्रवक्ता पंडित संजीव गर्ग ने श्रोताओं को भगवान राम के जीवन से कर्तव्य परायणता अपनाकर धर्म के मार्ग व उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने घोर कष्ट सहते हुए भी अपने कर्तव्य और धर्म का पालन किया, यही कारण है कि आज भी उनके शौर्य, पराक्रम और आदर्श जीवन की चर्चा होती है।


इस अवसर पर आयोजकों की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया।