शिमला रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली प्रतिभाशाली शिव्या बालनाटाह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है । एक असाधारण उपलब्धि में रविकांत बालनाटाह की पोती और अभय बालनाटाह और आकांक्षा बालनाटाह की बेटी, बेबी शिव्या बालनाटाह ने मात्र 1 साल, 11 महीने और 20 दिन की छोटी सी उम्र में 40 देशों के झंडों और उनकी राजधानियों की पहचान सिर्फ 1 मिनट 45 सेकंड में की है।
इस असाधारण उपलब्धि को आधिकारिक तौर पर विश्व रिकॉर्ड बुक द्वारा मान्यता दी गई है। शिव्या बालनाटाह को बीते 12 नवंबर, 2024 को इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित विश्व रिकॉर्ड बुक सम्मेलन में सम्मानित किया गया।