
बाघल टाइम्स नेटवर्क
O2 मई/ हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव (समर फेस्टिवल) 4 जून से 7 जून तक रिज मैदान पर होगा। डीसी आदित्य नेगी ने सोमवार (आज) को यह जानकारी दी।
बता दें कोरोना के खतरे को देखते हुए 2020 और 2021 में समर फेस्टिवल का आयोजन नहीं हुआ था। प्रशासन ने इस साल बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला लिया है। कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक दल प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही हर रोज सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। इसमें पहाड़ी गायकों के अलावा बॉलीवुड के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान रिज पर विभिन्न लोक व्यंजनों के स्टाल भी लगेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्दी बेबी, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
