शिमला अमृतसर हवाई सेवा आज से शुरू
बाघल टाइम्स नेटवर्क
16 नवम्बर/ दिल्ली-अमृतसर से शिमला के लिए हवाई सेवा आज वीरवार से शुरू हो गई। एलायंस एयर का 42 सीटर विमान सुबह 6 यात्री को लेकर शिमला से अमृतसर के लिए रवाना हुआ जबकि 18 यात्री अमृतसर से शिमला पहुंचे थे।
फ्लाइट के शेड्यूल के अनुसार शिमला-अमृतसर की फ्लाइट मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सुबह 8.20 बजे रवाना होगी और 9.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से शिमला के लिए फ्लाइट सुबह 9.35 बजे उड़ान भरेगी और 10.35 बजे शिमला पहुंचेगी।
इस सेवा के किराये में प्रदेश सरकार की ओर से 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। अमृतसर से शिमला का किराया अनुदान के बाद 1999 रुपये तय किया गया है। 50 फीसदी सीटों पर ही अनुदान मिलेगा। अन्य सीटों पर पूरा किराया चुकाना होगा।
इस विमान सेवा का संचालन हफ्ते में तीन दिन दिल्ली से शिमला, शिमला से अमृतसर, अमृतसर से वापस शिमला, शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से दिल्ली के लिए होगा।
निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मानसी सहाय ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।