शिक्षा के साथ-साथ तकनीक का ज्ञान भी आवश्यक – संजय अवस्थी
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (23 नवम्बर) अर्की विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ तकनीक का ज्ञान दिया जाना आवश्यक है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलेरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को तकनीक के विभिन्न आयामों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करने के लिए चरणबद्ध आधार पर विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जा रही है और शिक्षा प्रदान करने के नवीनतम साधन प्रयोग में लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर युवाओं को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रदेश में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इस वित्त वर्ष में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के युवाओं को एक बेहतर नागरिक बनाने के साथ-साथ एक सफल युवा बनाने के लिए भी कृत संकल्प है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों को नैतिक मूल्य प्रदान करने पर भी बल दिया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि ऑनलाईन के इस युग में बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े ताकि युवा पीढ़ी उचित मार्गदर्शन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी प्राप्त कर सके।
संजय अवस्थी ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम, एकाग्रता व दृढ़ता का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य क्षेत्र में धैर्य और परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि मेहनत से डरे नहीं बल्कि लक्ष्य तय कर एकाग्रता से लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाएं।
विधायक ने स्कूल में पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए 03 लाख रुपए, खेल मैदान के निर्माण के लिए 01 लाख रुपए, कुरमाला से पनोल गांव तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए प्रारम्भिक राशि के तौर पर 01 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के बच्चों को 2100 रुपए, प्राथमिक पाठशाला बलेरा के बच्चों को 1100 रुपए तथा शिवालिक हिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों को 1100 रुपए देने की घोषणा भी की।
संजय अवस्थी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और आशा जताई कि इनकी उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के प्रधानाचार्य मनिल कुमार ने इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान आशीष कौशल, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान योगराज, ग्राम पंचायत बलेरा के उप प्रधान लेखराज, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पवन शर्मा, कांग्रेस पार्टी की बिमला ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अनंत राम, परस राम ठाकुर, धीरज ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटेरनी के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, अध्यापक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।