शालाघाट (नौणी) बिलासपुर फोरलेन के अर्की प्रभावितों को एक सप्ताह के भीतर मिलेगा मुआवजा

शालाघाट (नौणी) बिलासपुर फोरलेन मार्ग के प्रभावितों को एक सप्ताह के भीतर मिलेगा मुआवजा 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (05 अप्रैल) शिमला-बिलासपुर फोरलेन बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। फोरलेन के लिए अर्की क्षेत्र में ही 11,000 पेड़ काटे जाएंगे। इनमें 3,000 हजार पेड़ फलदार हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और वन विभाग ने इनकी गणना पूरी कर ली है। जल्द ही इन पेड़ों को काटने के लिए टेंडर अलॉट किए जाएंगे। पेड़ों के कटने के साथ ही फोरलेन निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। अर्की के शालाघाट से बिलासपुर के नौणी के बीच पहले चरण में काम शुरू होगा।

 

फोरलेन करीब 27.500 किलोमीटर होगा

शालाघाट से नौणी तक यह फोरलेन करीब 27.500 किलोमीटर होगा। इसमें 18.500 किलोमीटर सोलन के अर्की जबकि नौ किलोमीटर का क्षेत्र बिलासपुर जिला में आएगा। अर्की क्षेत्र की 44 हेक्टेयर भूमि इसकी जद में आएगी, जिसमें 43 हेक्टेयर भूमि निजी और एक हेक्टेयर भूमि सरकारी है। इस फोरलेन के बनने से शिमला से बिलासपुर तक की करीब 25 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। सड़क मार्ग में दो सुरंगों का निर्माण प्रस्तावित है। पहली सुरंग शालाघाट के समीप सरी गांव से रेवटा तक, जबकि दूसरी धुंदन से नलाग तक बनाई जाएगी।

 

क्या कहते हैं अधिकारी ? 

 

एसडीएम अर्की केशव राम ने बताया कि फोरलेन संबंधित सभी कार्य को पूरा करने में तेजी लाई जा रही है। अर्की क्षेत्र में फोरलेन की जद में करीब 11,000 पेड़ जाएंगे। जल्द ही उन्हें काटने का कार्य शुरू होगा। वहीं प्रभावितों को मुआवजा देने की भी तैयारी की जा रही है। एक सप्ताह में प्रभावितों को मुआवजा राशि देने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!