शारड़ाघाट (धर्मपूर) स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
बाघल टाइम्स
धर्मपुर ब्यूरो : (15 नवंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शारड़ाघाट (धर्मपुर) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य मंजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
इस रंगारंग सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बी0डी0सी0 वाइस चेयरमैन हेमा तंवर ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन ज्ञान दास टीजीटी (आर्ट्स) ने किया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी लोगों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर और अधिक से अधिक पढ़ाई के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया ताकि भविष्य में विद्यार्थी अच्छे राष्ट्र के निर्माता बन सके।
इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत हिमाचली लोक नाटी रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य तथा एस0एम0सी0 अध्यक्षा द्वारा शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नंदलाल, गीता, पार्वती, हिम किरण, ललित, कुलदीप, रीता, निर्मला, राधिका दिव्या, कुसुम, नीलम, धीरज शर्मा, ज्ञान दास, कमलेश कुमार, लायक राम आदि उपस्थित रहे।