शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

        बाघल टाइम्स नेटवर्क

            शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* ” भारत में पिछले 24 घंटों में 3,545 नए कोविड-19 मामले सामने आए। इस दौरान संक्रमित लोगों में 27 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 19,688 हैं”

*2* पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत हमारा रास्ता भी है और हमारा संकल्प भी है।

*3* कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप, अमित शाह ने परिजनों से की मुलाकात, कहा- CBI करे जांच

*4* केंद्र सरकार का निर्देश-देसी कोयले से नहीं चल रहा काम, विदेशी मंगा लो, बढ़ सकती है बिजली की कीमत

*5* राष्ट्रपति चुनाव: NDA मजबूत, विपक्ष को झटका; जगनमोहन और पटनायक बढ़ाएंगे सियासी रोमांच

*6* Corona मौत पर राहुल गांधी ने कहा, विज्ञान झूठ नहीं बोलता, पीएम मोदी बोलते हैं

*7* कोविड मौतों पर सियासत: भाजपा ने राहुल पर साधा निशाना, पात्रा ने कहा- भगवान के लिए भारत को नीचा मत दिखाइए

*8* महामारी से हुई मौतों पर डब्ल्यूएचओ का ‘डेटा’ और कांग्रेस का ‘बेटा’, दोनों गलत : भाजपा

*9* कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 मई को अपने आवास पर ‘चिंतन शिविर’ के लिए गठित 6 समितियों के संयोजकों की बैठक बुलाई”

*10* “जोधपुर : कर्फ्यू में आंशिक राहत, लोगों ने जमकर की खरीदारी, जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई। इस दौरान सब्जी-फल और किराना की दुकानें दो घंटे खोलने की छूट दी गई। इस छूट के दौरान इलाके में लोगों ने आवश्यक सामान की जमकर खरीदारी की गई।”

*11* पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार किया, हरियाणा में रोका गया काफिला

*12* राउत ने फिर लगाया ‘राहत घोटाले’ का आरोप : राणा दंपती को जमानत पर उठाए सवाल, बोले- इससे तो ब्रिटिश राज अच्छा था

*13* शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 900 अंक लुढ़का

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!