शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरे

          बाघल टाइम्स नेटवर्क

              शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरे

*1* पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार दोपहर देश में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में पीएम ने कहा कि पिछले 2 हफ्तों से मामले जो बढ़ रहे है उससे हमें अलर्ट रहना है।
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अभियान में बूस्टर डोज की अहम भूमिका होगी, इसकी ज्यादा से ज्यादा खुराक लगने से देशवासिय़ों की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी
*3* कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं।
*4* पीएम ने कहा, यह सुनिश्चित करें कि जनता में पैनिक न फैले। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम चलता रहना चाहिए। सारी सुविधाएं संचालित स्थिति में हों, यह भी सुनिश्चित करें। अगर कहीं कोई समस्या है, उसे उच्च स्तर पर सुलझाया जाए
*5* पीएम मोदी बोले: कोरोना संक्रमण व महंगाई पर टीम भावना के साथ काम करें सभी सीएम, राज्यों से तेल पर टैक्स घटाने की अपील
*6* 2 से 4 मई तक फ्रांस, जर्मनी के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 2022 की पहली विजिट
*7* प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी में सुधारों को लेकर फ्री हैंड चाहते थे प्रशांत किशोर, इन सुझावों ने भी अड़ा दिए रोड़े
*8* कांग्रेस में पीके की नो एंट्री: जादूगर अशोक गहलोत का चल गया जादू, पेशेवर बता पहले दिए थे हाईकमान को संकेत
*9* BJP ने प्रशांत किशोर को बताया ‘सेल्समैन’, कांग्रेस जॉइन नहीं करने पर कहा- खराब सामान को बेचा नहीं जा सकता
*10* देश में कोरोना के संक्रमण में फिर से इजाफा, 24 घंटे में मिले 2927 नए मामले-एक्टिव केस भी बढ़े
*11* कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप- बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए BJP कर रही हिंदू-मुसलमान
*12* मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गरीब मुसलमान लड़कों को पैसा देकर खुद ही पत्थर फिंकवाते हैं,बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने बताया जिन्ना की औलाद
*13* नवनीत राणा और भाजपा पर फिर बरसे संजय राउत, कहा- ‘ED कब पिलाएगी राणा को चाय? क्यों बचाया जा रहा इस D-गैंग को?
*14* बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफ लाइन है अगर कोई यात्री भीड़वाली ट्रेन में चढ़ने वक्त गिर जाता है और घायल हो जाता है तो रेलवे को मुआवजा देना होगा.
*15* केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि, राज ठाकरे ने जो लाउडस्पीकर हटाने की बात कही है हम उसका समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का मूल है कि सभी धर्मों का समान अधिकार हो इसलिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता 3 मई से मस्जिदों की सुरक्षा करेंगे
*16* अलवर में मंदिर तोड़ने को लेकर लोगों में गुस्सा, निकाली गई आक्रोश रैली, सीएम गहलोत ने बीजेपी को बताया औरंगजेब
*17* तमिलनाडु में बड़ा हादसा, रथयात्रा में करंट से 2 बच्चों समेत 11 की मौत, कई घायल, PMO ने 2 लाख मुआवजे का किया ऐलान.
*18* जगद्गुरु परमहंस दास का ताजमहल में प्रवेश विवाद: एएसआई ने जारी किया बयान- ‘भगवा कपड़े नहीं, ब्रह्मदंड के साथ नहीं दिया गया प्रवेश
*19* आगरा:ताज महल में न मिली संत परमहंसाचार्य को एंट्रीः आरोप- भगवा में थे इसलिए रोका गया, शिष्य भी धकियाए गए
*20* पंजाब में 2 से 6 घंटे की बिजली कटाैती, पांच थर्मल प्लांट बंद हाेने से 2010 मेगावाट बिजली की कमी
*21* रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, 19 लाख करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू को पार करने वाली बनी पहली भारतीय कंपनी
*22* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स 500 अंक टुटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!