बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 मई)राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ अर्की खंड के प्रधान भास्करानंद ने एक प्रेस के नाम बयांन जारी करते हुए बताया कि डीएसएसए सोलन ने खेलकूद टूर्नामेंट करवाने के निर्णय का राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ अर्की स्वागत करता है
उन्होंने कहा कि अब बच्चे पुनः अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे ।यह टूर्नामेंट हमें नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को देते हैं जो कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को साथ ही यह भी ध्यान देना चाहिए कि बहुत से विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक उपलब्ध ही नहीं है जबकि कई विद्यालयों से तो यह पद ही समाप्त कर दिया गया है। जिस कारण नये खिलाड़ियों को तराशना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक किसी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक नहीं होगा तब तक बच्चे के मन में छुपी हुई खेल भावना एवं उसमें अविकसित प्रतिभा कभी बाहर नहीं आ सकती ।
उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया है कि दो हजार से ज्यादा पीटीआई के खाली पदों को भरा जाए तथा जो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोले गए हैं उनमें डीपीई के पद भी स्वीकृत किए जाए ।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से शारीरिक शिक्षक संघ की यह मांग रही है कि शीघ्र अति शीघ्र शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।