
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जून)अर्की विधानसभा क्षेत्र के शंशिकांत को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मजदूर संघ जिला सोलन ईकाई के सचिव की जिम्मेवारी सौंपने पर अर्की क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बता दें 2 जून को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की मजदूर संघ (इंटक) की जिला सोलन ईकाई की कार्यकारिणी गठित की गई । जिसमे हिमाचल कांग्रेस मजदूर संघ के राज्य अध्यक्ष हरीप सिंह ने जिला सोलन इंटक ईकाई के अध्यक्ष श्याम ठाकुर द्वारा गठित नई कार्यकारिणी का नियुक्ति प्रस्ताव पारित किया।
जिसमें अर्की के युवा नेता व बीडीसी सदस्य शशिकांत को इंटक का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। शशिकांत की इस नियुक्ति पर अर्की कांग्रेस ने उन्हे बधाई दी है तथा नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी है। बता दें शशिकांत बलेरा क्षेत्र से संबंध रखते हैं तथा झुण्डला वार्ड से बीडीसी सदस्य हैं।
