
बाघल टाइम्स नेटवर्क
20 जून/ महिल थाना हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री डालने को लेकर शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने महिला पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि टौणी देवी अस्पताल में महिला कर्मचारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर करीबन तीन चार बार अश्लील सामग्री डाली है और उक्त महिला कर्मचारी को ऐसा न करने की हिदायत देने के बावजूद बार-बार कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज किए गए ।


हालांकि इस तरह के मैसेज डालने को लेकर महिला को मनाही की गई, लेकिन महिला मैसेज करती रही। जिसके चलते अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिला थाना में उक्त कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
उधर महिला थाना हमीरपुर में धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एस पी आकृति शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।