विकी प्रधान और कमलेश बने सचिव ,चमत्कार युवक मंडल बुईला की कार्यकारणी का हुआ गठन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21अगस्त) चमत्कार युवक मंडल बुईला की नवनिर्मित कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से विकी ठाकुर को प्रधान चुना गया। बोवी ठाकुर को उप प्रधान तथा कमलेश ठाकुर को सचिव की जिम्मेदारी सौम्पी गई । इसके अलावा प्रवीण ठाकुर को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। जबकि विशाल ठाकुर करण ठाकुर अमन ठाकुर गौरव ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर चुना गया।
युवक मंडल बुईला के नवनिर्मित प्रधान विकी ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया तथा सभी के सहयोग से क्लब की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं का लक्ष्य समाज के लिए नि: स्वार्थ भाव से काम करने का रहेगा ! वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश भारी त्रासदी से जूझ रहा है जिसमें हम सभी युवाओं की भागीदारी होना जरूरी है।
गौर हो कि युवक मंडल बुईला समाज सेवा में अग्रसर रहता है और व समय अपनी भूमिका अदा करता है।
इस अवसर रमन ठाकुर ललित ठाकुर जतिन ठाकुर सहित अन्य युवा मौजूद रहे।