
विकास पुरुष थे स्वर्गीय धर्म पाल ठाकुर अर्की में सड़कों तथा भवनों का विकास उन्हीं की देन : प्यारे लाल शर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 अक्तुबर) रविवार को अर्की के पूर्व विधायक तथा विधान सभा के उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय धर्म पाल ठाकुर की समृति में शालाघाट के अर्जुन खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर मार्केटिंग कमेटी सोलन निदेशक प्यारेलाल शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इसके अलावा पंचायती राज अध्यक्ष ऋषि देव शर्मा, जिला महासचिव राजेंद्र रावत, ब्लॉक सचिव कमलेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने धर्मपाल ठाकुर को याद करते हुए कहा कि वह एक विकास पुरुष थे तथाअर्की में सड़कों तथा भवनों का विकास उन्हीं की देन है। तथा जिस अर्जुन खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिताएं होती हैं उसका निर्माण कार्य भी उन्होंने ही शुरू किया था।

जानकारी देते हुए कमेटी चेयरमेन संजय ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 40 टीमें भाग ले रही है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल विधानसभा क्षेत्र अर्की के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को होगा।

इसेसे पूर्व लोकनिर्माण के विश्राम गृह स्व ठाकुर को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नागरिक में चिकित्सालय अर्की में मरीज़ों को फल बांटे गए।
इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश नेगी, जगदीश ठाकुर, भीम सिंह ठाकुर, जय शर्मा, टेकचंद सारथी, मनसा राम, ताराचंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।