विकास खण्ड कुनिहार में ग्राम सभा की विशेष बैठकों की समयसारिणी निर्धारित

विकास खण्ड कुनिहार में ग्राम सभा की विशेष बैठकों की समयसारिणी निर्धारित



बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (24 नवम्बर) उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जन योजना अभियान-2023 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2024-25 के अनुमोदन लिए ग्राम सभा की विशेष बैठकों के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
सोलन ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठकें आयोजित होंगी।
ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बेरल तथा बागा (करोग) में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 04 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। 
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत मांगल तथा नवगांव में प्रथम बैठक 05 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 20 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत चाखड़, कोटलु तथा पारनु में प्रथम बैठक 06 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 21 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बरायली, दावटी तथा घनागुघाट में प्रथम बैठक 07 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 22 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत दाड़ला, सूरजपुर तथा रौड़ी में प्रथम बैठक 08 दिसम्बर औरद्वितीय बैठक 23 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग, क्यारड़ तथा धुन्धन में प्रथम बैठक 09 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 24 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत चंईयांधार तथा खनलग में प्रथम बैठक 10 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 25 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बखालग, बसन्तपुर तथा शहरोल में प्रथम बैठक 11 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 26 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बातल, देवरा तथा चम्यावल में प्रथम बैठक 12 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 27 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत कशलोग, सेवड़ा चण्डी तथा संघोई में प्रथम बैठक 13 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 28 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत ग्याणा, मांगू तथा समोग में प्रथम बैठक 14 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 29 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत कोटली, दधोगी तथा दानोघाट में प्रथम बैठक 15 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत पलानियां, पलोग तथा रोहांज जलाना में प्रथम बैठक 16 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 31 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुंहर तथा जघून में प्रथम बैठक 17 दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय बैठक प्रथम जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत कोठी, कुनिहार तथा हाटकोट में प्रथम बैठक 18 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 02 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी, मान तथा सरली में प्रथम बैठक 19 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 03 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बलेरा, मटेरनी तथा साई में प्रथम बैठक 20 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 04 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत पट्टा, बड़ोग तथा सारमा में प्रथम बैठक 21 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 05 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत सरयांज, दसेरन तथा सन्याड़ी मोड़ में प्रथम बैठक 22 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 06 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूमति, सानण तथा डुमैहर में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 23 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!