लोहारघाट स्कूल में 07 दिवसीय एन0एस0एस0 शिविर शुरू।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 08 नवंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारघाट में आज से एन0एस0एस0 शिविर शुरु हो गया।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रघुराज पाराशर मुख्य अतिथि तथा एसएमसी प्रधान छोटू राम विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का आगाज स्वयंसेवियों ने एन0एस0एस0 गीत के साथ किया। इस दौरान स्वयंसेवीयों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जानकारी देते हुए एन0एस0एस0 प्रभारी श्याम लाल ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में 18 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने एन0एस0एस0 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए शिविर की विस्तृत रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्यामलाल ठाकुर ने स्वयंसेवियों को विशेष संदेश के माध्यम से अनुशासन एवं सहयोग की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को समाज में फैल रही नशा प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिए। उन्होंने स्वयं सेवियों अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी।