लाखों के गहने व नकदी से भरा बैग लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 अक्तुबर)आज के दौर में पैसा और लाखों के गहने देखकर किसी का भी ईमान डगमगा जाता है वहीं लोग ईमानदारी का सबूत देकर समाज को संदेश भी पेश कर रहे हैं। ताजा मामला अर्की की एक महिला के साथ का है जहां पर एक होटल के कर्मचारियों ने लाखों के गहने व नगदी लौटाकर ईमानदारी का उदाहरण दिया है।
ओल्ड बस स्टैंड अर्की के रेहड़ी चालक अनुज (नोजू) ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला बीते सोमवार का है जब अर्की के प्रसिद्ध राशि बेकर के संचालक नवीन गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता रामपुर से परिवार सहित एक विवाह समारोह से घर लौट रहीं थी।
इस दौरान उन्होंने ठयोग से कुछ ही दूरी पर होटल देव भूमि धाम में चाय व नाश्ता किया।
इसके बाद मंजू गुप्ता अपना परस जिसमें 50 हज़ार की नकदी और करीब 5 लाख के जेवरों से भरा बैग वहीं भूल गई।
जब वह घर पहुंची तो वह गाड़ी मे रखे सामानों के बीच अपना पर्स ढूंढने लगी लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच उन्होंने समारोह में आये रिश्तेदारों से फोन पर भी पूछताछ भी की लेकिन पर्स खोने की जानकारी नहीं मिली
इसके पश्चात उन्हें ध्यान आया कि होटल में उन्होंने चाय व जलपान किया था। इसके बाद उन्होंने अपने जीजा अनिल शर्मा को वहां जाने के लिए कहा।
अनिल शर्मा ने बताया कि ढाबा संचालकों ने जेवर और रुपए से भरे बैग को सुरक्षित रखा था जिसके बाद उन्हे लौटा दिया। जिसके लिए गुप्ता परिवार ने उनका धन्यवाद किया है।
उधर होटल मालिक और कर्मचारियों की इस ईमानदारी की मिसाल पर शहर भर में चर्चा हो रही हैं तथा लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।