अर्की के हिमांशु धीमान ने एमबीबीएस कोर्स के लिए चयनित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 सितंबर) लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के छात्र हिमांशु धीमान ने एमबीबीएस कोर्स के लिए चयनित होकर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है ! उपमंडल की ग्राम पंचायत मटेरनी के गांव परोहा से संबंध रखने वाले हिमांशु ने एनईईटी 2024 की परीक्षा में 590 अंक प्राप्त कर राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा में प्रवेश प्राप्त किया है ! हिमांशु ने पहली से लेकर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की से की !
हिमांशु के पिता संजीव धीमान ईएसआई अस्पताल दाड़लाघाट में नेत्र अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी माता माहेश्वरी देवी गृहिणी हैं ! हिमांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने चाचा हीरापाल धीमान को दिया है जोकि स्वयं भी सीएचसी चंडी महलोग में नेत्र अधिकारी के पद पर हैं ! उनके पिता संजीव धीमान गर्व से बताते हैं कि जिला भर में उनका बेटा हिमांशु उनके वर्ग से संबंध रखने वाला पहला छात्र है जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की है ! लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता, स्कूल की प्रधानाचार्या वीना गुप्ता सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने हिमांशु की उपलब्धि पर उनके परिवार जनों को बधाई दी है !