लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट अर्की ने शिमला के गेयटी थिएटर में दी बेहतरीन प्रस्तुति
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 अक्तूबर) लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट अर्की ने शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित अंतर विद्यालय हिंदी नाटक प्रतियोगिता में अलग अलग थीम पर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता भाषा एवं संस्कृति विभाग व कीकली चैरिटेबल ट्स्ट द्धारा संयुक्त रूप से बाल रंगमंच महोत्सव के अंतर्गत करवाई गई ! इस अवसर पर हिंदी सिने कलाकार कुमुद कुमार मिश्रा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे ! साथ ही सुनील सिन्हा व एम के रैना विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ! लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट अर्की ने अपने प्रस्तुत नाटक फोन पर महानगर में सर्वश्रेष्ठ कहानी रूपांतरण हेतू दूसरा तथा सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या डा.कुसुम गुप्ता ने बताया कि इस नाटक की तैयारी करवाने में स्कूल की अध्यापिका निधि चौहान,शिवानी,अंजलि व सोनिया शर्मा का विशेष सहयोग रहा ! उन्होने नाटक में भाग लेने वाले स्कूल के छात्रों सहित इन अध्यापिकाओं को भी बधाई दी ।