रेड क्रॉस क्लब पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अपराजिता ठाकुर रही प्रथम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 दिसंबर ) राजकीय महाविद्यालय अर्की में रेड क्रॉस क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रेड क्रॉस की गतिविधियों को पोस्ट के माध्यम से दर्शाया।
पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर अपराजिता ठाकुर द्वितीय स्थान पर वनिशा शर्मा तथा तृतीय स्थान पर वंशिका शर्मा रही।
यह प्रतियोगिता रेड क्रॉस क्लब प्रभारी डॉ. संजीव कुमार तथा डॉ. पारुल बेरी की देखरेख में आयोजित की गई।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मस्तराम ने कहा कि रेड क्रॉस सदैव नागरिकों की रक्षा के लिए आगे आता है तथा असहायों, रोगियों एवं बुजुर्गों की मदद के लिए तैयार रहता है।