
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो(29 मई)हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिज मैदान पर सवा घंटा रुकेंगे। इस दौरान वह केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वह देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संवाद करेंगे। उनका 11:00 बजे शिमला पहुंचने और 12:15 बजे वापस जाने का कार्यक्रम है।
वंही प्रधान मंत्री की सुरक्षा को लेकर बात करें तो रिज और माल रोड पर मोदी के कार्यक्रम होने तक 5,000 जवानों की 24 घंटे पैनी नजर रहेगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस की बटालियनों ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है। रिज मैदान, माल रोड, लक्कड़ बाजार और टका बेंच पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।


शिमला शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर का इंचार्ज एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। प्रधानमंत्री के आने के लिए जुब्बड़हट्टी से रिज, अन्नाडेल से शिमला या छराबड़ा से शिमला प्रस्तावित रूट हैं। तय रूट पर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात होंगे।