रा उ पाठशाला बातल की गुंजन का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 सितम्बर) रा उ पाठशाला बातल की गुंजन का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन है। शारीरिक शिक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित चौदह वर्ष से कम (छात्राओं )आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय बातल की गुंजन शर्मा ने चैस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया ।
वहीं विद्यालय पहुंचने पर छात्रा का मुख्याध्यापक, एसएमसी, तथा विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने स्वागत किया ।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे यह छात्रा जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
मुख्यध्यापक हेमेंद्र गुप्ता ने कहा की ये क्षण विद्यालय तथा स्थानीय क्षेत्र के लिए गर्व पूर्ण है Iउन्होंने बताया की कठिन परिश्रम, लगन, मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन से ये मुकाम हासिल हुआ है ।उन्होंने कहा की हमें उम्मीद है की ये छात्रा अब राज्य स्तर पर भी जिले का और विद्यालय का नाम रोशन करेगी । गौरतलब है की गत वर्ष भी इसी विद्यालय के बच्चों ने बैडमिंटन और एथलेटिक्स स्पर्धा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया था।
इस अवसर पर अखिलेश शर्मा, देवेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज शर्मा, मीना शर्मा, हेमकिरण भार्गव, नीरज़ शर्मा , गीता देवी,रविकांत शर्मा, तथाकैलाश आदि उपस्थित रहे ।