
धुन्दन स्कूल में 07 दिवसीय शिविर का समापन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 05 अक्तूबर ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में आयोजित 07 दिवसीय शिविर का समापन हो गया।
इस शिविर के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत नरेंद्र कपिला, बीडीसी सदस्य मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि को सलामी देते मार्च पास किया। एनएसएस के छात्रों ने गीत व पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

मुख्य अतिथि नरेंद्र कपिला और विशिष्ट अतिथि मनोहर लाल ने स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह बांट कर व एनएसएस ध्वज उतार कर समापन की घोषणा की। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सबको नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू और सुरेंद्र कुमार ने तन, मन, धन से सहयोग करने के लिए विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय जनता के प्रति विशेष कृतज्ञता व्यक्त की।
