राउo विद्यालय लड़ोग में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बाघल टाइम्स
शनिवार को राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से भाग लेने वाले चार खिलाड़ियों हितेश तनवार, अमन कुमार, कर्ण तनवर व जतिन के साथ-साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भी जयप्रकाश का विद्यालय पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि उक्त चार बच्चों में से हितेश तनवार का चयन राज्य स्तरीय अंडर14 प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढ़ा ने बताया कि हितेश तनवार नें पिछले वर्ष भी खो-खो में राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था।
इस मौके पर मुख्याध्यापिका तथा एस एम सी प्रधान बन्ती नें बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया तथा साथ ही उन्होंनें बच्चों को शुभाशीष व भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।