
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (23 जून)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति का रास्ता तथा गाली गलौज करने का मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार कमल लाल पुत्र हरी राम गांव गतेड़ डाकघर भराड़ीघाट (अर्की) ने पुलिस को लिखे शिकायत पत्र में बताया है कि वीरवार दोपहर को यह अपने खेतों से क काम करने के पश्चात घर वापिस आ रहा था कि उक्त गाँव के एक व्यक्ति बाबू राम को कहा कि इसके खेत में गन्दा पानी व पशुओं का मलमूत्र फैंकना बन्द कर दें क्योंकि उससे इसके खेत में फसलों का नुकसान हो रहा है।

इतना कहने पर बाबु राम डंडा उठाकर अपनी बहू के साथ , इसकी पत्नी व माता का रास्ता रोककर इनके साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां देने लगे।

मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है।