राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चार दिवसीय शिमला दौरा आज से, गवर्नर-सीएम करेंगे स्वागत
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (18 अप्रैल) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला दौरे पर मंगलवार दोपहर को पहुंच रही हैं। छराबड़ा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी अगवानी करेंगे।
प्रेजिडेंट सीधे राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट जाएंगी और शाम को नागरिक अभिनंदन के लिए राजभवन आएंगी। पहले दिन राजभवन नागरिक अभिनंदन के लिए। फिर दूसरे दिन 19 अप्रैल को ऑडिट एंड अकाउंट्स संस्थान के कार्यक्रम और एचपीयू के दीक्षांत समारोह के लिए और 20 अप्रैल को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में जायेंगी ।
इस दौरे के चलते 18 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रपति निवास लोगों के लिए बंद रहेगा। 20 अप्रैल को दिल्ली वापसी से एक दिन पहले वह राष्ट्रपति निवास में ही प्रबुद्ध लोगों, अफसरों, नेताओं व मीडिया इत्यादि से भी मिलेंगी।