
तीन दिन तक में रुकेंगी शिमला, फिर लोगों के लिए खुल जाएगा राष्ट्रपति निवास
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (04 अप्रैल) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल, तक शिमला आ रही हैं और इस प्रस्तावित दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास दि रिट्रीट में रुकेंगी।

यह जानकारी जिला दंडाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने दी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को राष्ट्रपति के जाने के बाद दि रिट्रीट को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और यह पूरा वर्ष खुला रहेगा।

उपायुक्त ने कहा कि दि रिट्रीट के आम जनता के लिए खुलने से वहां आम लोगों और पर्यटकों का आगमन शुरू होगा, जिसके मद्देनजर वहां सुविधाओं को बढ़ाया जाना जरूरी है।
गौरतलब है कि शिमला के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास में सामान्य तौर पर गर्मियों में देश के राष्ट्रपति आते रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का यह पसंदीदा स्थल था। इसी परंपरा को पूरा करते हुए अब वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शिमला आ रही हैं।