
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (29 जून)ब्वॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार का दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम सराहनीय रहा। 28 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी जिसमे 24 बच्चे उतीर्ण हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 85•7 प्रतिशत रहा।
विद्यालय के मयंक तनवर पुत्र विनोद तनवर गांव कोठी कुनिहार ने 700 में से 646 (92 प्रतिशत) अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर दिवांशु कौशल 618 व पीयूष गुप्ता575 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के 15 बच्चों ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए है। विद्यालय के परीक्षा परिणाम से बच्चों ,अभिभावकों व अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रणजीत ठाकुर व अन्य सदस्यों ने परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए बच्चो ,अभिभावकों व विद्यालय प्रसासन को बधाई दी है।


विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने भी विद्यालय के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए बच्चो,अभिभावकों व शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों व शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
3rd place proud on me 😂😂