रावमा पाठशाला माँगू का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(26 मई) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माँगू का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या सत्यावती ने बताया कि युक्ति शर्मा ने 700 में से 683 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही रक्षिता कौंडल ने 661 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और हिमेश कौशल ने 660 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान अर्जित किया ।
उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम में भी विद्यालय का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
प्रधानाचार्या ने उत्कृष्ठ परिक्षा परिणाम के लिए सभी अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।