
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 जून)राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी लक्षित भारद्वाज ने वार्षिक परीक्षा में 94% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। लक्षित भारद्वाज इस विद्यालय में कला संकाय का विद्यार्थी रहा है तथा उसने विज्ञान, वाणिज्य तथा कला तीनों संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 500 में से 470 अंक प्राप्त किए हैं।
लक्षित भारद्वाज के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार गदगद है।लक्षित भारद्वाज ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य तथा अपने अध्यापकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। लक्षित ने अपने उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों की कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया है।

विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा ने बताया की लक्षित ने गत वर्ष ग्यारहवीं की परीक्षा में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था।

उन्होंने बताया कि लक्षित भारद्वाज कथक नृत्य का भी बेहतरीन अदाकार है तथा उसने पिछली लगातार दो राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं में अपनी पाठशाला एवं जिला सोलन का प्रतिनिधित्व हुए दोनों बार प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित समस्त अभिभावकों ने लक्षित के इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा अध्यापक वर्ग एवं लक्षित के परिजनों को बधाई दी ।