
रामशहर के चमदार में रात को बदमाशों ने किन्नर पर किया जानलेवा हमला, तोडी़ गाड़ी
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : (0 7 मई) रविवार को नालागढ़ उपमंडल के रामशहर पुलिस थाना में एक किन्नर ने तोडफोड़ व जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना रामशहर के नजदीक स्वाशन गांव, चमदार की है जहां पीड़िता किन्नर पुनम महंत रहती है। इस घटना की सारी वारादात पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

पीड़िता का कहना है कि शनिवार व रविवार की रात को जब वह अपने घर में सो रही थी रात्रि करीब 3 बजे बदमाशों की एक गैंग ने उसके घर के बाहर लगी उसकी दूसरी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये बदमाश यहीं नहीं रूके वे डंडे लेकर उसके घर पर आ गये और जोर-जोर से उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगे। उन्होनें उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। वह घबरा गई और डर के मारे अंदर ही दुबक गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार हमलावरों की इस गैंग में शामिल पंकज शर्मा को अच्छी तरह से जानती है पंकज शर्मा को उसने अपनी गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर रखा था। वह अर्की क्षेत्र की मटेरनी पंचायत के कुराहू गांव का रहने वाला है।

पुनम महंत ने बताया कि उसने गलती से अपनी गाड़ी एचपी-11बी-1215 ड्राइवर पंकज शर्मा के नाम करवा दी। जब उसने पंकज शर्मा को अपनी गाडी़ उसे वापिस लौटाने के लिए कहा तो उसने उसकी गाड़ी लौटाने से मना कर दिया। वह शनिवार रात्रि करीब 3 बजे गुंडो की एक गैंग लेकर आया और उन्होनें घर के बाहर लगी उसकी दूसरी गाड़ी एचपी-11ए- 9049 के शीशे तोड़ दिये। यह गैंग वहां ही नहीं रूकी, उन्होंने जोर-जोर से उसके घर का दरवाजा खटखटाया और उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
पीड़िता पुनम महंत ने पुलिस से गुहार लगाई है कि हमलावर से उसकी कार उसे वापिस दिलाई जाए व इस कारनामें में शामिल सभी बदमाशों को कडी़ से सजा दी जाए, और कहा कि भविष्य में भी उसे इन बदमाशों से जान माल खतरा है।
उधर सथानिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा पंकज शर्मा तथा अशोक वर्मा ,पंकज शर्मा ,रमन बस्सी पूर्व बीडीसी राजरानी सूत्रा के अध्यक्ष दुर्गा थापा ने गहरा दुख एवं पुलिस प्रशासन से पुरजोर मांग की है, की इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए
फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर रामशहर पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पंहुचकर गवाहों के बयान ले लिए है और इस घटना की जांच शुरु कर दी है।