रामलीला क्लब अर्की की कार्यकारिणी का गठन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 अगस्त) सोमवार को रामलीला क्लब अर्की की बैठक उपाध्यक्ष चमन भारद्वाज की अध्यक्षता में श्री चामुंडा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में गत वर्ष रामलीला मनचंन को लेकर क्रमवार चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से विजय भारद्वाज को महासचिव, सुमित शर्मा सहसचिव, कनव सूद को कोषाध्यक्ष, अमित महाजन सह कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार सह कोषाध्यक्ष चुना गया ।
इसके अलावा अजय रघुवंशी भंडार नियंत्रक, संदीप गुप्ता सह भंडार नियंत्रक, देवेंद्र वर्मा सह भंडार नियंत्रक, नीरज गुप्ता प्रैस सचिव, गिरधारी लाल, कुलदीप सूद, रविंद्र भारद्वाज, हेमन्त शर्मा, हरीश शर्मा, प्रवीण रघुवंशी, तेजराम धीमान को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया ।
इसी कड़ी में हरीश गुप्ता को रूप सज्जा अध्यक्ष, शकील कुरैशी सह सदस्य, अनुज गोयल सह सदस्य के तौर पर चुना गया
इसके अलावा संगीत उपसमिति में मनोज सोनी, कुलराज किशोर भारद्वाज , कार्तिक काशव, विशाल काशव, मंच संचालन के लिए राहुल गौतम, सुनील कुमार, योगेश वर्मा व शुभम गुप्ता को नियुक्त किया गया।
मंच सज्जा में संजय रघुवंशी, शकील कुरैशी, सुनील धीमान, अकरम भाटिया, निशांत गुप्ता व पूर्व गुप्ता, मुकुल वर्मा व मुदित डोगरा को नियुक किया गया । लाईट एंड साउंड में दुष्यंत शर्मा व भवीश शर्मा को नियुक्त किया गया ।
दशहरा उप समिति में गिरधारी लाल शर्मा, हेमंत शर्मा, गगन चतुर्वेदी, योगेश वर्मा, हेमंत गुप्ता, संजय रघुवंशी, गौरव ठाकुर, संदीप शर्मा, तेजराम धीमान, राजेश शर्मा (पूजन) सलीम मोहम्मद को नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर अभिषेक भारद्वाज, यशपाल कौंडल, अनुज गुप्ता, राहुल गौतम, दिनेश भारद्वाज, संदीप सोनी, कार्तिक भारद्वाज, संदीप कुमार, गौरव ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे ।