Follow us on Social Media
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (31अक्तुबर)राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल अर्की मे मंगलवार को महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो.यशपाल शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर व्याख्यान देते हुए कहा की सरदार पटेल भारत के राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक और क्रियात्मक रूप में नई दिशा देने के कारण भारत की राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
उन्होंने कहा कि लोह पुरुष सरदार पटेल भारत की राष्ट्रीय एकता अखंडता के सूत्रधार थे।
इसके अलावा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा धनदेव शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवियों को ऑनलाइन माध्यम से सरदार पटेल के जीवन व विचारो पर वृत्त चित्र दिखाए। तथा राजनीति शास्त्र विभाग ने विद्यार्थियों को व्याख्यान के साथ राष्ट्रीय एकता शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में देश प्रेम और एकता की भावना जागृत करते हैं।