चंडी (अर्की) के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 नवम्बर) राजकीय वारिष्ट माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की)के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दाड़लाघाट का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस दौरान छात्रों ने पुलिस थाना दाड़लाघाट का भ्रमण किया जहां पर हेड कांस्टेबल बृजमोहन ने उन्हें पुलिस थाना की कार्य प्रणाली के बारे में बताया।
इसके साथ उन्होनें छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तथ्यों और नियमों की जानकारी दी।
इसके अलावा छात्रों ने दाड़लाघाट अस्पताल का भी भ्रमण किया जहां पर डॉ0 मंजीत सेन और अन्य स्वास्थ्य स्टाफ ने छात्रों को फर्स्ट ऐड सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की।
अंत में छात्रों ने अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट का भ्रमण किया और वहां की कार्यप्रणाली को निहारा।
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वाणिज्य प्रवक्ता शांता देवी, इतिहास प्रवक्ता हेमलता तथा वाणिज्य प्रवक्ता अनिल कुमार छात्रों के साथ रहे।
उन्होंने इस शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण सफल रहा और छात्रों ने इस ज्ञानवर्धक कार्य में अत्यंत रूचि दिखाई।