राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी-मटेरनी का परीक्षा परिणाम 97.1 प्रतिशत।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (24मई) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 20 मई को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया था। इस परीक्षा परिणाम में अर्की क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी-मटेरनी का परीक्षा परिणाम 97.1% रहा जो शिक्षा बोर्ड के कुल 79% परीक्षा परिणाम की तुलना में उत्कृष्ट है। इस विद्यालय में विज्ञान संकाय में आयुष ठाकुर 500 में 480 अंक लेकर प्रथम स्थान पर, सिमरन 469 अंक लेकर दूसरे स्थान पर व रितेश 447 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय में कविता देवी 429 अंक लेकर प्रथम स्थान पर कविता ठाकुर 427 अंक लेकर दूसरे व विकास 403 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। कला संकाय में कुमारी कंचन ने 467 अंक लेकर प्रथम स्थान, रोहित ठाकुर ने 466 अंक लेकर दूसरा स्थान व जया कुमारी ने 430 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने इस अपार सफलता का श्रेय अभिभावकों व विद्यालय के मेहनती अध्यापकों को दिया है।
विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष हंसराज ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी।