बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (26 मई) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नारा लेखन ,भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वंही 19 वर्ष तक के सभी छात्रों को कृमि नाशक दवाई अल्बेंडाजोल की खुराक नोडल अधिकारी शिल्पा कुमारी और भारती द्वारा खिलाई गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार ने सभी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें कृमियों से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव की जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के सभी छात्रों ने विद्यालय प्रांगण से नवगांव बाजार तक जागरूकता रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।