राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के बच्चों ने बैजनाथ धाम चामुंडा देवी के किए दर्शन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 दिसम्बर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर द्वारा विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दसवीं से बारहवीं कक्षाओं के 52 विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापकों विजय कुमार,मीना पाल, वंदना शर्मा तथा सतीश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मंडी जिला के बरोट में जाकर जोगिंद्रनगर स्थित शानन जल विद्युत परियोजना के लिए जल भंडारण हेतु बनाए गए जलाशयों का अवलोकन किया तथा परियोजना के लिए जल आपूर्ति की व्यवस्था एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
दूसरे दिन विद्यार्थियों को प्रसिद्ध शिवालय बैजनाथ धाम एवं प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चामुंडा देवी के दर्शन करवाए गए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात पालमपुर स्थित चाय बागानों का भ्रमण करवाया गया।
तीसरे दिन विद्यार्थियों को धर्मशाला स्थित विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम , माता बगलामुखी मंदिर तथा अन्य स्थानों का भ्रमण करवाया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश के बारे में बहुत सी बहुमूल्य जानकारी देखने, जानने और समझने को मिली। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र कुमार,गिरधारी लाल, लाल चंद, नवीन कुमार, निशा देवी तथा भोलू भी साथ रहे।