राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय डुमैहर  में संकूल स्तरीय बाल मेले का आयोजन, 08 स्कूलों ने लिया भाग

राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय डुमैहर  में संकूल स्तरीय बाल मेले का आयोजन, 08 स्कूलों ने लिया भाग।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 24 अक्तूबर ) राजकीय वरिष्ठ तथा प्राथमिक पाठशाला डुमैहर के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया।

इस बाल मेले में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मुख्य अतिथि तथा केंद्र प्राथमिक पाठशाला डुमैहर के केंद्र अध्यक्ष संजय कुमार विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

मेले में प्रारंभिक स्तर के 03 तथा प्राथमिक स्तर के 05 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाल मेले में प्रारंभिक तथा प्राथमिक स्तर पर कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रारंभिक वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सानन स्कूल की टीम प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर द्वितीय तथा माध्यमिक पाठशाला पलयाड़ की टीम तृतीय स्थान पर रही।

प्राथमिक वर्ग में डुमैहर स्कूल की टीम प्रथम तथा देवरा स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रारंभिक वर्ग समूहगान में सानन स्कूल प्रथम, डुमैहर द्वितीय तथा पलयाड़ स्कूल की टीम तृतीय तथा प्राथमिक वर्ग में पपलोटा स्कूल प्रथम स्थान पर रहा।

प्रारंभिक वर्ग सामूहिक नृत्य में डुमैहर स्कूल प्रथम, पलयाड़ स्कूल द्वितीय तथा प्राथमिक वर्ग में देवरा स्थल स्कूल प्रथम रहे। एकल नृत्य में सानन स्कूल के भुवन प्रथम, डुमैहर स्कूल की आलिया द्वितीय, पलयाड़ स्कूल की गुंजन तृतीय स्थान पर रहे।

प्राथमिक वर्ग में डुमैहर स्कूल के जतिन प्रथम, देवरा स्कूल की यशिका द्वितीय एवं इशिता तृतीय स्थान पर रही।

प्रारंभिक वर्ग एकल गान में डुमैहर स्कूल की चित्रा प्रथम, पलयाड़ स्कूल की परिधि द्वितीय तथा डुमैहर स्कूल की तेजस्विनी तृतीय स्थान पर रहे।

प्रारंभिक वर्ग के कविता पाठ में सानन स्कूल की रागिनी प्रथम, डुमैहर स्कूल के डेविड द्वितीय स्थान पर रहे।

प्राथमिक वर्ग की कुर्सी दौड़ छात्र प्रतियोगिता में ब्यूलपुखर स्कूल के यश प्रथम, डुमैहर स्कूल के सक्षम द्वितीय तथा पपलोटा स्कूल के रियाज़ तृतीय तथा छात्रा वर्ग में देवरा स्कूल की यशिका प्रथम, जघाणा स्कूल की ऋतु द्वितीय तथा देवरा स्कूल की उर्वशी तृतीय स्थान पर रही। माध्यमिक वर्ग की कैरम प्रतियोगिता में पलयाड़ स्कूल की टीम प्रथम, डुमैहर स्कूल की टीम द्वितीय तथा सानन स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक वर्ग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का पुरस्कार देवरा स्कूल को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के डीपीई राजकुमार पाल ने किया।

विद्यालय के अध्यापकों, आस्था बीएड कॉलेज कुनिहार के प्रशिक्षु अध्यापकों तथा स्थानीय विद्यार्थियों ने इस बाल मेले में विभिन्न स्टॉल लगाकर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने फ्रूट चाट, पकोड़े, ब्रेड पकोड़े, जूस इत्यादि को बनाना सीखा साथ ही साथ इसे बेचकर अच्छा मुनाफा भी कमाया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक स्कूलों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!