राजकीय महाविद्यालय अर्की में करियर ऑप्शन फॉर कमर्स स्टूडेंट्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 अक्तुबर) राजकीय महाविद्यालय अर्की में सोमवार को कॉमर्स विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस व्याख्यान में महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग की तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया । यह व्याख्यान केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से आए अतिथि व्याख्याता एसोसिएट प्रोफेसर डॉ देवेश कुमार द्वारा
बिजनेस एनालिटिक्स एसए करियर ऑप्शन फॉर कमर्स स्टूडेंट्स विषय पर दिया गया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी कि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चंद, डॉक्टर अरुण कुमार तथा प्रोफेसर पुनीत ठाकुर भी उपस्थित रहे।
जगदीश चंद ने अपने संबोधन में कहा कि वाणिज्य का क्षेत्र वर्तमान समय में विद्यार्थियों को विभिन्न अवसर प्रदान कर रहा है। विद्यार्थियों को अपनी योग्यता को निखारना चाहिए। इस क्षेत्र में रोजगार के विशेष अवसर मिल रहे हैं इसलिए विद्यार्थियों को तन्मयता से अध्ययन करके इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कार्य करना चाहिए।