अर्की काॅलेज में अमर्त्य सेन सोसायटी ऑफ इक्नाॅमिक्स का गठन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 20 नवंबर ) राजकीय महाविद्यालय अर्की के अर्थशास्त्र विभाग ने अपनी विभागीय सोसायटी का गठन किया है।
सोसायटी का नाम प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. अमर्त्य सेन के नाम पर रखा गया है।
इस संबंध में अर्थशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य प्रोफेसर रेखा ने कहा कि सोसायटी बनाने का उद्देश्य विभाग स्तर पर विभागीय गतिविधियों का आयोजन करना है जिससे सभी छात्रों की भागीदारी विभागीय गतिविधियों में सुनिश्चित हो सके।
सोसायटी की अध्यक्ष अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर रेखा चौहान हैं। उपाध्यक्ष अध्यक्ष पद पर बीए अंतिम वर्ष की छात्रा साक्षी और सचिव बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका रही। इसके अलावा पांच सदस्य विभिन्न संकायों के लिए गए जिम प्रियंका, अवंतिका, पूर्वा, युक्ता एवं दीक्षा रहीं।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा विभागीय गतिविधियों को व्यावहारिक रूप देने का प्रण लिया।