खेल प्रतियोगिताओं ने मेले का बढ़ाया आकर्षण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 नवम्बर) राजकीय प्राथमिक पाठशाला ब्यूल की पुखर में निपुण मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व एसएमसी प्रधान सीता देवी व वर्तमान एसएमसी प्रधान वंदना शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चारों कोनो में लगे स्टाल थे तथा स्टालों पर बैठे बच्चों की हाजिर जवाबी प्रशंसनीय रही।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक संदीप कुमार व अध्यापक पंकज पंवर ने बताया कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गाने पर नृत्य ने सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों के लिए आयोजित छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिताओं ने मेले का आकर्षण बढा़ दिया।
मुख्यातिथि वंदना शर्मा ने इस मेले में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढा़ने के लिए प्रेरित करते हैं।