राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर (कोटलू ) में निपुण मेले का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 06 नवंबर ) सोमवार को शिक्षा खंड अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर में निपुण मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले में मुख्यातिथि के रूप मे एसएमसी प्रधान ज्योति ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।
मेले का मुख्य आकर्षण भारत निपुण कार्यक्रम की जानकारी के लिए लगे विभिन्न स्टॉल थे।
प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने मेले में लगी प्रत्येक स्टॉल की जानकारी दी तथा मुख्यातिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह निपुण कार्यक्रम बच्चों के उपलब्धि स्तर को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।
यह बच्चों की शिक्षा में शैक्षणिक स्तर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा जिससे बच्चों को करके देखो की क्षमता का विकास होगा ।