राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बनी मटेरनी में 27 सितंबर से अंडर-12 खेल प्रतियोगिता होगी शुरु
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : (25 सितंबर ) अर्की उपमंडल के शिक्षा खंड धुंदन के अंर्तगत राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बनी मटेरनी में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 सितंबर से शुरू होगी।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बनी मटेरनी पंचायत प्रधान अंजू जगोता द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता में शिक्षा खंड धुंदन के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूलों के 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्रायें भाग लेंगे।
इस खेल प्रतियोगिता का समापन 29 सितंबर को होगा। समापन सामारोह में अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी भाग लेंगे। उसके बाद वह एचएससी मटेरनी के नवनिर्मित भवन का उदघाटन करेंगे तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

