राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 अक्तुबर) शुक्रवार को राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भूकंप से सावधानी के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्याध्यापिका ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे षरण लें अथवा तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं।
इसके अलावा विद्यालय अध्यापक पवन कुमार ने भी भूकंप आने पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बच्चों को बताया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों और अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।