बाघल टाइम्स
आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन शिक्षा खंड धुंदन के संगम विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ला घाट के प्रधानाचार्य राजीव गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि राजीव गौतम का प्रधानाचार्य व विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत व अभिनन्दन किया और कहा कि प्रधानाचार्य राजीव गौतम एक बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व वाले सदा बच्चों के कल्याण हेतु कार्य करने वाले एक ईमानदार और सदैव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहते है ।उनके द्वारा दी गई सेवाओं को आगे याद रखा जाएगा।
राजीव गौतम ने कहा कि हमें निरंतर बच्चों के सर्वांगीण विकास व कल्याण हेतु ईमानदारी से अपना कार्य का निर्वहन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी संस्कारी और एक अच्छे नागरिक बन सके।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा की राजीव गौतम एक नेक इंसान है और अपना कार्य ईमानदार से कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने राजीव गौतम जी को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।