
राआवमा विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का कार्य प्रभात फेरी से हुआ आरम्भ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (3 नवम्बर) शुक्रवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत दूसरे दिवस का कार्य प्रभात फेरी से आरम्भ हुआ।
इसके पश्चात विद्यालय के स्वयंसेवियों ने योग अभ्यास द्वारा अपने को तरोताजा किया। इसके पश्चात योजना कार्य में स्वयंसेवियों ने अपने विद्यालय के परिसर को स्वच्छ किया बौद्धिक सत्र में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौढ ने बच्चों को नैतिकता मे बढ़ रहे मूल्यों के विलोपन और सामाजिक मूल्यों की अनुपालन के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल्य और उनकी अनुपालना करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय एनएसएस प्रभारी संतोष ठाकुर एवं विद्यालय के अन्य अध्यापक मौजूद रहे l