युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) रहा प्रथम
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन) उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में सोमवार को खंड स्तरीय छात्र युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिक्षा खंड अर्की के 11 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
दिन भर चली प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के युवा नेताओं ने पक्ष एवं विपक्ष की भूमिका निभाते हुए अपनी वाकपटुता का जबरदस्त परिचय दिया। देर शाम घोषित परिणामों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) की टीम प्रथम ,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार की टीम द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवासी की टीम तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।