मौसम अलर्ट/ जानें हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल, कब तक बनेंगे बर्फबारी के आसार पड़ें पूरी खबर
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (31 दिसम्बर) हिमाचल प्रदेश में आगामी दो जनवरी को फिर से मौसम करवट ले सकता है। इसके बाद प्रदेश में लगातार बर्फबारी का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है और इसे देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

02 जनवरी को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होगी जबकि इसके बाद तीन जनवरी से बर्फबारी के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। हिमाचल में सीजन में तीसरी बार बर्फबारी के आसार बने हैं। प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश की वजह से किसानों और बागबानों ने राहत की सांस ली है।
