मेडिकल बिलों को पुराने पैटर्न पर रखे विभाग : संघ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 जनवरी)हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त कल्याण संघ अर्की की मासिक बैठक वीरवार को उप प्रधान राजेन्द्र पाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
संघ के महासचिव सुशील गाँधी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 38 सदस्यो ने भाग लेकर समस्याओं पर विचार विमर्श कर सरकार और बिजली बिभाग से कार्यवाही करने का अनुरोध किया ।
उन्होंने बताया कि सदस्यो ने एकमत से मेडिकल बिलों को पुराने पैटर्न पर रखने का विभाग से अनुरोध किया । बैठक में सभी सदस्यों ने विभाग से आठ माह पूर्व सेवानिवृत्त जीत राम फोरमेन को शीघ्र ही ग्रेजटी देने का निवेदन किया ।
इससे पूर्व राधा देवी,हरीनंद वर्मा, शीशराम तथा रविन्द्र ने युनियन की सदस्यता ग्रहण की।
इसके इलावा अर्की हस्पताल मे पिछले दस महीने से हडृङी रोग और बाल शिशु चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने का विधायक संजय अवस्थी से अनुरोध किया ।