मानसून सत्र खत्म होते ही कर्मचारियों में तबादलों के लिए मारामारी
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (27 सितम्बर) विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होते ही कर्मचारी तबादलों को लेकर उठापटक शुरू हो गई। बता दे मुख्यमंत्री ने सितंबर महीने के आखिरी 10 दिनों में क्लास-3 और क्लास-4 के कर्मचारियों की ट्रांसफर का अधिकार मंत्रियों को दिया हुआ है।
इस कारण राज्य सचिवालय में बुधवार को कर्मचारी तबादलों को लेकर खूब मारामारी देखी गई। लगभग सभी विभागों में यह तय हुआ है कि ट्रांसफर ऑर्डर आखिरी दो दिनों यानी 29 और 30 सितंबर को जारी किए जाएंगे। ऐसे में आखिरी दो दिनों में तबादला आदेश करने के लिए मंत्री सचिवालय में मौजूद रहेंगे। फिलहाल लिस्ट बनाने का ही काम चल रहा है।
सिर्फ ऐसे तबादला केस ही मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे जा रहे हैं, जो या तो क्लास वन या क्लास टू के हैं या फिर तबादला पॉलिसी के तहत नहीं आते।